देश दुनिया

तेजी से बढ रहा है देश में नशे का नेटवर्क

चिंताजनक : १,४०,००० करोड का अवैध कारोबार

  • नार्कोट्निस कंट्रोल ब्यूरों की रिपोर्ट में दावा

दिल्ली./दि. ८ – देश के विभिन्न हिस्सों में ड्रग्स पहुंचाने और उनका व्यापार करने वाले १४२ सिंडीकैट्स एनसीबी के निशाने पर है. एनसीबी ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यह सिंडीकैट्स करोड की हेरोईन का व्यापार करते है और करीब २ करोड लोग इसका सेवन करते हैैं. एनसीबी के चौकाने वाले आंकडे उस वक्त सामने आये जब वह बॉलीवुड और कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग कार्टेल की जांच कर रहा है. एनसीबी के एनालिसीस के अनुसार यह सिंडीकैट्स अरबो रुपए के व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है.

  • पंजाब बना है केंद्र पंजाब

आज भी ड्रग स्मगलिंग का केंद्र बना हुआ है. बीते वर्ष २८ राज्य और ८ केंद्र शासित प्रदेशों में ७४,६२० लोग गिरफ्तार किये गए. जिसमें से १५,४४९ लोग केवल पंजाब के हैं. वर्ष २०२० में अब तक १८,६०० लोग गिरफ्तार किये गए हैं, इसमें से ५,२९९ लोग पंजाब के ही हं. इन सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
– केरल, तमिलनाडु लक्षदीप में १० बडे ड्रग सिंडीकैट्स हैं. कारसगोड व कन्नुर नेटवर्क को सबसे अधिक सफल माना जाता है.
– इनके संबंध पश्चिमी युरोप, कैनाडा, अफ्रिका, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया के देशों के साथ है.
– एनसीबी ने अनुमान लगाया है कि खुदरा-गुणवत्ता वाली हेरोईन के ३६० मेट्रीक टन और थोक गुणवत्ता वाली हेरोईन के लगभग ३६ मेट्रीक टन की भारत में साल विभिन्न शहरों में तस्करी की जाती है.

Related Articles

Back to top button