अशोकनगर/दि. 2 – मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते जहां शासन ने सख्ती बढ़ा दी है वहीं पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन की पालन कराने के लिए सड़कों पर मुस्तैद है. ऐसे में कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की उठक बैठक लगवाई जा रही है. मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें पापा की परियां सड़कों पर घूमती नजर आई तो पुलिस ने उनसे भी कान पकड़ा कर उठक बैठक करवाई.
कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अशोकनगर ने कोरोना कर्फ्यू लगाया हुआ है लेकिन चंदेरी मार्केट में दो युवतियां जनता कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाती नजर आई. जब पुलिस वालों ने उनसे घर से बाहर निकलने का कारण पूछा तो वे कोई ठोस वजह नहीं बता सके. ऐसे में पुलिस वालों ने उनसे भी उठक बैठक करवाई.