देश दुनिया
खुले आम बिक रही ई-सिगरेट
नई दिल्ली / दि. 24- केंद्र सरकार ने 2019 में ही ई-सिगरेट की बिक्री पर पाबंदी लगाई थी. फिर भी यह सिगरेट खुले आम बेची जा रही है. तंबाखू की रोकथाम के लिए कार्य करनेवाली वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया समेत 5 संगठनों द्बारा 7 राज्य में किए गए सर्वेे में यह बात उजागर हुई है. यह सर्वे दिल्ली, असम, गोवा, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, कर्नाटक और तेलंगना में किया गया. सर्वे के नतीजे बुधवार को जारी किए गए. इसमें कहा गया कि तंबाखू की दुकानों पर खुले आम ई-सिगरेट उपलब्ध है. जो बगैर उम्र देखे बेची जा रही है.