ईडी ने इकबाल मिर्ची के रिश्तेदारों के 22 करोड़ रुपये और सात संपत्तियां जब्त कीं
नई दिल्ली/दि.२०– प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंडरवल्र्ड सरगना इकबाल मिर्ची के करीबी रिश्तेदारों के सात बैंक एकाउंटों में जमा 22 करोड़ रुपये और सात अचल संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. संपत्तियों में मुंबई में एक टॉकीज और एक होटल, पंचगनी में एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगले और साढ़े तीन बीघा जमीन शामिल है.इससे पहले ईडी ने इकबाल मिर्ची की 776 करोड़ की संपत्तियों को जब्त किया था जिनमें 203 करोड़ की विदेशी संपत्तियां हैं. नई जब्त संपत्तियों को मिलाकर इकबाल मिर्ची की कुल जब्त संपत्तियों की कीमत 798 करोड़ रुपये के करीब है.
ईडी ने इकबाल मिर्ची के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच 26 सितंम्बर 2019 में शुरू की थी. इस मामले में कपिल वधावन, धीरज वधावन और हुमांयू मर्चेंट समेत पांच आरोपियों को ईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है. इस मामले में ईडी बीते साल दिसंबर में ही चार्जशीट पेश कर चुका है. इस मामले में अदालत इकबाल मिर्ची उर्फ इकबाल मेमन के बेटों आसिफ मेमन और जुनैद मेमन समेत उसकी पत्नी हजरा मेमन के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर चुकी है.