देश दुनिया

शिक्षा अंग्रेजी में, परीक्षा प्रादेशिक भाषा से

विद्यापीठ अनुदान आयोग की विद्यापीठ को सूचना

नई दिल्ली/दि.20 – विद्यापीठ द्बारा निर्धारित किया गया अभ्यासक्रम अंग्रेजी माध्यम में रहा तो भी विद्यार्थियों को प्रादेशिक भाषा में परीक्षा में लिखने की अनुमति देने की सूचना विद्यापीठ अनुदान आयोग ने विद्यापीठ को दी है. इसके लिए परीक्षक की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही पाठ्यपुस्तक के अनुवाद को प्रोत्साहन दिया जाएगा, ऐसी जानकारी आयोग के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार ने दी.
आयोग ने विद्यापीठ को अध्यापन और अध्ययन प्रक्रिया में भी प्रादेशिक भाषा के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देने कहा है. शिक्षण में भारतीय भाषा का प्रचार और नियमित इस्तेमाल यह नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का महत्वपूर्ण मुद्दा है. नई नीति में मातृभाषा और प्रादेशिक भाषा ेमें पढाने पर जोर दिया गया है. उत्कृष्ठ संवाद और विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए सभी भारतीय भाषा का संवाद बढाने की आवश्यकता पर भी नई शिक्षा नीति में जोर देने की जानकारी कुमार ने दी. शैक्षणिक परिसंस्था अंग्रेजी माध्यम केंद्रीत रही है. इसे ध्यान में रखते हुए एक दफा अध्यापन, अध्ययन और मूल्यांकन प्रादेशिक भाषा में हुआ कि, विद्यार्थियों का सहभाग धीरे-धीरे बढेगा और इससे सफलता का प्रमाण भी बढेगा, ऐसा भी कुमार ने कहा. मातृभाषा अथवा प्रादेशिक भाषा में पाठ्यपुस्तक लिखना तथा अन्य भाषा की किताबों का भाषांतर कर इनका अध्यापन में इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहन देने जैसे उपक्रमों पर जोर देना आवश्यक है, ऐसा भी एम. जगदेश कुमार ने कहा.

Related Articles

Back to top button