सडक हादसे दिए जाने वाले मुआवजे में आठ गुना वृद्धी
सडक परिवहन मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
नई दिल्ली/ दि.28 – सडक हादसों में मौत और घायल होने पर दिए जाने वाले मुआवजे में वृद्धी कर दी गई है. पीडित परिवार को दिए जाने वाला मुआवजा 1 अप्रैल से 8 गुना बढाकर 2 लाख रुपए कर दिया जा रहा है. सडक परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय व्दारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक ऐसे मामलों में गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को दिए जाने वाला मुआवजा 12 हजार 500 रुपए से बढाकर 50 हजार रुपए कर दिया गया है.
मंत्रालय व्दारा 25 फरवरी को जारी की गई अधिसूचना में कहा कि इस योजना को हिट एंड रन मोटर दुर्घटना के पीडितों को मुआवजा योजना 2022 कहा जाएगा और यह 1 अप्रैल 2022 से लागू होगी. दुर्घटना में गंभीर चोट लगने से घायल होने वालों को 12 हजार 500 रुपए का मुआवजा दिया जाता था जिसे बढाकर 50 हजार रुपए तथा दुर्घटना में मौत होने पर परिजनों को दिया जाने वाला मुआवजा 25 हजार रुपए से बढाकर 2 लाख रुपए कर दिया गया है.