देश दुनिया

BJP की शिकायत पर चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को भेजा नोटिस

TMC नेता बोले- हमारी शिकायतों का क्या हुआ?

नंदीग्राम/दि. ७ – चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता ममता बनर्जी को कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर प्रचार करने को लेकर बुधवार को नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने हुगली में एक चुनावी रैली के दौरान कथित तौर पर सांप्रदायिक आधार पर मतदाताओं से अपील करने के लिए ममता बनर्जी को ये नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग के इस नोटिस में ममता बनर्जी को 48 घंटों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है.
नोटिस में कहा गया कि चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रतिनिधिमंडल से शिकायत मिली है, जिसमें आरोप लगाया है कि 3 अप्रैल को ममता बनर्जी ने हुगली में ताराकेश्वर की चुनाव रैली के दौरान मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि उनका वोट अलग-अलग दलों में न बंटने दें. नोटिस के मुताबिक चुनाव आयोग ने पाया है कि उनका भाषण जन प्रतिनिधित्व कानून और आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करता है.

  • TMC ने जताई आपत्ति, कहा- हमारी शिकायतों का क्या

ममता बनर्जी को भेजे गए इस नोटिस को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी की वरिष्ठ नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग की कार्यवाही पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने BJP की शिकायत पर ममता बनर्जी को नोटिस भेज दिया है, लेकिन TMC की शिकायतों का क्या हुआ. TMC नेता ने ट्वीट कर BJP उम्मीदवार द्वारा कथित तौर पर नकदी बांटने की घटनाओं पर की गई शिकायतों का जिक्र किया.

Related Articles

Back to top button