देश दुनिया

चुनावी राज्यों में निर्वाचन आयोग की टीम ने जब्त किया 331 करोड़ का ‘सामान’

शराब, नकदी और ड्रग्स की गयी बरामद

नई दिल्ली/ दि. १७ – पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से चुनाव आयोग को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अब तक 331 करोड़ 47 लाख रुपये की नकदी, शराब, ड्रग्स, सोना चांदी और मतदाताओं को मुफ्त बांटने के लिए लाया गया सामान जब्त किया गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनावी प्रदेशों में तैनात 295 चुनाव खर्च पर्यवेक्षक और पांच विशेष चुनाव खर्च पर्यवेक्षकों के साथ-साथ पुलिस पर्यवेक्षकों की टीम ने ये कारनामा कर दिखाया है.
इस पूरी पर्यवेक्षक टीम ने इन पांच विधानसभाओं की 259 सीटों को चुनाव खर्च में मनमानी और गड़बड़ को लेकर खास संवेदनशील माना है. लिहाज़ा इन पर फोकस ज्यादा है. यही वजह है कि आयोग ने नकेल कसने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय के राजस्व सचिव, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष, सीबीआईसी के अध्यक्ष, FIU के निदेशक के साथ मीटिंग आयोजित कर विशेष तौर पर उपाय सुझाने और किए जा रहे उपायों पर सख्ती से अमल करने के तौर तरीकों पर चर्चा की.
आयोग के मुताबिक, इस सूची में पश्चिम बंगाल अव्वल है. यहां सबसे ज्यादा 19.11 करोड़ नकदी, 47.40 करोड़ की ड्रग्स और मुफ्त बांटने के लिए लाई गई 29.42 करोड़ के मूल्य की चीजें जब्त की गईं. इन्हीं राज्यों में 2016 में हुए पिछले विधान सभा चुनावों में इसी अवधि के दौरान 225.77 करोड़ रुपये का ‘सामान’ जब्त हुआ था.
शराब जब्ती के मामले में असम ने 17.25 करोड़ रुपये के साथ बाजी मारी है. नकदी के मामले में पश्चिम बंगाल के बाद असम में 11.73 करोड़ रुपये जब्त किए गए. शराब जब्ती में असम के बाद दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल से 9.72 करोड़ रुपये की जब्ती हुई. ड्रग्स की बात करें तो पश्चिम बंगाल के बाद असम से 27.09 करोड़ रुपये की जब्ती हुई. फोकट का सामान बांटने के मामले में पश्चिम बंगाल के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां 14.06 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है जबकि 4.87 करोड़ रुपये के सामान जब्त करवा कर असम के राजनीतिक लोग तीसरे नंबर पर हैं.
सोना-चांदी या अन्य बहुमूल्य धातु नगीनों के मामले में तमिलनाडु 61.04 करोड़ रुपये की ज़ब्ती के साथ अव्वल है तो पड़ोसी राज्य केरल 15.23 करोड़ के साथ दूसरे नंबर पर. पश्चिम बंगाल में 6.93 करोड़ और पुडुचेरी में 2.85 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है.

Related Articles

Back to top button