देश दुनिया

वाटसएप के जरिए मिलेगी बिजली ग्राहकों को जानकारी

अदानी गु्रप की नई पहल

  • मीटर रीडिंग भेजने और बिल का भुगतान करना होगा सरल

मुंबई/दि.१५– बिजली ग्राहकों को अब उनके मीटर की रीडिंग के आंकड़े दर्ज करवाने, बिल भुगतान सहित अन्य प्रक्रिया को सरल बनाने की नई पहल आरंभ की है. बिजली ग्राहकों को वाटसएप के जरिए बिजली से संबंधित जानकारियां उपलब्ध करायी जाएगी. अदानी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से आजादी के पर्व पर एंड्रॉइड और आयओएस इन दो पोर्टल पर चलनेवाले मोबाईल एप के नए सुधारित आवृत्ति की घोषणा की है. अदानी इलेक्ट्रीसिटी की ओर से अब बिजली ग्राहकों को उनका मीटर रीडिंग दर्ज करवाने, बिजली बिल का भुगतान करने की रसीद प्राप्त करवाने, ओटीपी द्वारा लॉगइन, नजदीक का ग्राहक केंद्र / जीनियस पे किऑस्क की जानकारी मिलने के अलावा बिजली उपयोग का प्रवाह जानने में मदद मिलेगी. वीज-वापराच्या प्रवाहाला जाणून घेण्यास मदत मिळणार आहे.  इस एप की मदद से संपूर्ण जानकारी ग्राहकों को मिलेगी. इतना ही नहीं तो कर्मचारियों की ओर से मीटर रीडिंग होने पर ग्राहकों सूचित किया जाएगा. वहीं मीटर रीडिंग की अगली तिथी भी ग्राहक को सूचित की जाएगी. ग्राहक अब उनके पास नगद अथवा एप के माध्यम से भी भुगतान कर रसीद पा सकेंगे.

Back to top button