देश दुनिया

वैक्सीन की कमी खत्म करो, बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

नई दिल्ली/दी.२७- कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी  पर उनके कार्यक्रम ‘मन की बात’  को लेकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने 27 जून यानी आज (रविवार) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के माध्यम से देश को संबोधित किया. इसी को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा जरूरी बात सिर्फ एक है और वो है वैक्सीन की कमी को समाप्त करना. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, “काम की बात सिर्फ एक- वैक्सीन की कमी खत्म करो! बाकी सब ध्यान भटकाने के बहाने हैं.” इससे पहले किए एक ट्वीट में भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने इस ट्वीट में पीएम मोदी से सभी को वैक्सीन लगाने को कहा. उन्होंने कहा, “बस हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात सुना दो.”राहुल गांधी ने बीते दिन शनिवार को भी केंद्र के खिलाफ बयान जारी कर कहा था कि कोरोना महामारी में भी देश सेवा में जुटे 113 लाख कर्मचारियों का साहस बढ़ाने की बजाय केंद्र सरकार उनकी मेहनत की कमाई छीनने में लगी हुई है. सैनिकों, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स से 37,500 करोड़ रुपए की लूट करना अपराध है. वहीं, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए और भम्र फैलाने वाले लोगों से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाएंगे तो ये और ज्यादा खतरनाक हो सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘वैज्ञानिकों ने बहुत मेहनत करके और साल भर की मेहनत के बाद टीका बनाया है. इसलिए हमें विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए, अपने वैज्ञानिकों पर भरोसा करना चाहिए.’’

कोरोना से बचाव का टीका लगवाना ही उपाय 

पीएम ने कहा कि यह वायरस अपना स्वरूप बदलता है, इसलिए इससे बचाव के लिए कोरोना वायरस संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन करना और टीका लगवाना ही उपाय है. प्रधानमंत्री ने आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 78वीं कड़ी में लोगों के साथ अपने विचार साझा करते हुए टीकों को लेकर लोगों की आशंका दूर करने की कोशिश की और उनसे भ्रम में ना पड़ने और अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की.

Related Articles

Back to top button