देश दुनिया

टी-२० के बादशाह बने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान

पाकिस्तान के बाबर आजम को शीर्ष स्थान से हटाया

दुबई/दि.९– इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान (David malan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद टी20 (T20) अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) में पाकिस्तान के बाबर आजम को हटाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. 33 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सीरीज में कुल 129 रन जोड़कर 4 पायदान की छलांग लगाई. उन्होंने पहले मैच में 66 रन बनाए थे और ‘मैन ऑफ द मैच बने थे. इंग्लैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
मलान की पिछली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पिछले साल नवंबर में दूसरा स्थान थी और अब वह बाबर आजम से 8 रेंटिंग अंक ऊपर हैं. कोविड-19 महामारी के कारण छह महीने से ज्यादा समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलने वाले भारत के केएल राहुल को हालांकि दो पायदान का नुकसान हुआ. वह चौथे स्थान पर खिसक गए, लेकिन कप्तान विराट कोहली एक पायदान के फायदे से नौंवे स्थान पर पहुंच गए.मलान के साथी जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर को बुधवार को जारी रैंकिंग में फायदा हुआ. बेयरस्टो 3 पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वें स्थान पर पहुंचे, उन्होंने सीरीज में कुल 72 रन बनाए थे. बटलर 40वें से 28वें स्थान पर पहुंच गए, जिन्होंने दो मैचों में 121 रन बनाए जिसकी बदौलत वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीजÓ भी बने.

Related Articles

Back to top button