देश दुनिया

सोनिया गांधी के कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का बयान

नई दिल्ली/दि.२३-कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि सोनिया गांधी के कांग्रेस (Congress) के अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें गलत हैं. सुरजेवाला का ये बयान ऐसे समय में आया है जब सोनिया गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष पद छोडऩे की इच्छा जताई है.
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के कुछ नेताओं से अध्यक्ष पद छोडऩे की बात कही. इसके साथ ही कहा कि पार्टी अब नया अध्यक्ष चुन ले. उनके इस बयान से एक बार फिर इस बात पर चर्चा होने लगी है कि पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? क्या वो गांधी परिवार से ही होगा या फिर किसी और को पार्टी की कमान दी जाएगी. इन सब के बीच कल कांग्रेस कार्यसमिति(Congress working committee) की बैठक होने वाली है. इस बैठक को अहम माना जा रहा है. कांग्रेस के अध्यक्ष पद की चर्चा के बीच पार्टी के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद ने अपनी राय जाहिर की है. सलमान खुर्शीद ने कहा कि यदि कोई राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापस आने के लिए कह रहा है, तो यह उन्हें तय करना है. जो भी उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनाना चाहता है, मैं उसके साथ हूं. मुझे उम्मीद है कि वह तय करेंगे कि वह फिर से पार्टी अध्यक्ष होंगे.

Related Articles

Back to top button