’38 घंटे गुजरने के बाद भी गैरकानूनी तौर पर मुझे बंधक बनाकर रखा गया है’
प्रियंका गांधी ने जारी किया बयान
नई दिल्ली/दि. 5 – मुझे सीतापुर के डीसीपी पीयूष कुमार सिंह, सीओ सिटी, सीतापुर ने मौखिक तौर पर 4 अक्तूबर की सुबह 4.30 बजे यह कहते हुए गिरफ्तार किया गया कि मुझे धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया जा रहा है. जिस समय मुझे गिरफ्तार किया गया उस समय मैं सीतापुर जिले की सीमा में थी और लखीमपुर खीरी जिले से करीब 20 किलोमीटर दूर थी, जहां धारा 144 लागू थी. मेरी जानकारी के मुताबिक सीतापुर में धारा 144 लागू नहीं थी. मैं एक ही गाड़ी में यात्रा कर रही थी और मेरे साथ 4 अन्य लोग थे. इनमें से दो स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता थे, एक सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा जी थे और एक संदीप सिंह थे. न तो मेरे साथ और न ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कोई सुरक्षा वाहन नहीं था, सिवाए इन चार लोगों के.
मुझे दो महिला कांस्टेबिल और दो पुरुष कांस्टेबिल द्वारा पीएसी कंपाउंड, सीतापुर ले जाया गया. पीएसी कंपाउंड में लाए जाने के बाद से मुझे किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई कि आखिर किस कारण से, किन परिस्थितियों में या फिर किसा धारा के तहत मुझे यहां लाया गया. 5 अक्तूबर की शाम 6.30 बजे तक 38 घंटे गुजरने के बाद भी मुझे न तो यूपी पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई. मुझे अभी तक कोई आदेश नहीं दिखाया गया और न ही उन्होंने कोई एफआईआर दिखाई है मैंने सोशल मीडिया में एक कागज देखा है जिसमें उन्होंने 11 लोगों को नामजद किया है. इनमें से 8 लोग तो मेरी गिरफ्तारी के वक्त मौजूद ही थीं. दरअसल इसमें दो ऐसे लोगों के नाम भी हैं जो 4 अक्तूबर की दोपहर को लखनऊ से मेरे कपड़े लेकर आए थे. मुझे किसी भी मजिस्ट्रेट या किसी अन्य न्यायिक अधिकारी के सामने पेश नहीं किया गया है. मुझे अपने कानूनी सलाहकारों से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है जो कि सुबह से कंपाउंड के गेट पर खड़े हैं फिलहाल में इसके विस्तार में नहीं जा रही हूं कि किस तरह गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी के समय मेरे और मेरे साथियों पर शारीरिक बल प्रयोग किया गया. यह बयान लगातार जारी गैरकानूनी हिरासत के बारे में है.