विजा खत्म होने के बाद भी सवा लाख विदेशी रह रहे देश में
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी जानकारी
* अनेकों का रूके रहना है गैरकानूनी
नई दिल्ली/दि.29– विगत तीन वर्षों के दौरान विजा की अवधि खत्म होने के बाद भी लगभग सवा लाख विदेशी नागरीक गैरकानूनी रूप से भारत में ही रह रहे है. ऐसी जानकारी केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा की गई पडताल में सामने आयी है. हालांकि विशेष उल्लेखनीय यह है कि, प्रति वर्ष पकडे जानेवाले ऐसे लोगों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है.
बता दें कि, भारत में रहनेवाले विदेशी नागरिकों के दस्तावेजों की नियमित जांच-पडताल की जाती है. इसके जरिये उपरोक्त जानकारी सामने आयी. इस संदर्भ में गृह विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्ष 2019 से वर्ष 2021 के दौरान कुल 1 लाख 19 हजार 958 विदेशी नागरिक अपना विजा खत्म होने के बाद भी देश में ही रूके हुए थे. जिसके तहत वर्ष 2019 में 54 हजार 576, वर्ष 2020 में 40 हजार 239 तथा वर्ष 2021 में 25 हजार 143 विदेशी नागरिक गैरकानूनी रूप से भारत में रहते हुए पाये गये. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, वर्ष 2019 से पहले पूरे देश में यह संख्या 3 लाख 93 हजार 431 थी.
ज्ञात रहें कि, विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 3 (2) के तहत केंद्र व राज्य सरकार तथा उनकी जांच एजेंसियों को देश में गैरकानूनी रूप से रहनेवाले विदेशी नागरिकों की पहचान करते हुए उन्हें उनके देश वापिस भेजने के पूरे अधिकार है. इस कानून के आधार पर गुप्तचर विभाग की सहायता लेते हुए देश में गैरकानूनी रूप से रहनेवाले नागरिकों की खोज की जाती है. साथ ही यह भी देखा जाता है कि, कहीं ऐसे नागरिकों का देश विरोधी कृत्यों में कोई सहभाग तो नहीं है. बता दें कि, शिक्षा व नौकरी सहित अन्य कई वजहों के चलते अलग-अलग देशों के नागरिक भारत में आते है. जिन पर जांच एजेंसियों की पूरी नजर रहती है. किंतु कई लोग अपने विजा की अवधि खत्म होने के बाद भी भारत छोडकर अपने देश वापिस नहीं जाते, ऐसा कई मामलों में पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया है. इससे पहले वर्ष 2021 के दौरान नागपुर में पाया गया था. जिसके बाद की गई जांच-पडताल के पश्चात पुलिस ने अनुमान जताया था कि, नागपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में करीब 2 हजार 500 विदेशी नागरिक रहते है. वहीं जनवरी 2021 के दौरान पालघर में भी नाईजेरिया व युगांडा के नागरिक पाये गये थे. इन बातों के मद्देनजर विगत कुछ वर्षों से जांच एजेंसियों द्वारा देश में गैरकानूनी तरीके से रहनेवाले विदेशी नागरिकों को लेकर काफी अधिक सतर्कता बरती जा रही है.
* तीन वर्ष के दौरान पकडे गये विदेशी नागरिक
वर्ष संख्या
2019 54,576
2020 40,239
2021 25,1443