देश दुनिया

फेसबुक इंडिया के चीफ अजीत मोहन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की याचिका

मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा

नई दिल्ली/दि.२२– फेसबुक इंडिया (Facebook india) के वाइस प्रेसिडेंट अजीत मोहन (Ajeet mohan) ने दिल्ली विधानसभा के पैनल के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा. जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच सुनवाई करेगी.
मालूम हो कि दिल्ली के दंगों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की कथित भूमिका से संबंधित कार्यवाही में दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव पैनल द्वारा फेसबुक को नोटिस जारी किया गया है.
दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति ने अब फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन को 23 सितंबर को समिति के समक्ष पेश होकर गवाही सुनिश्चित करने के लिए एक नया नोटिस जारी किया है.
इससे पहले रविवार को समिति ने बयान में चेतावनी दी गई है कि नोटिस को न मानना समिति को ‘संवैधानिक रूप से प्रदत्त विशेषाधिकार का उल्लंघन माना जाएगा.

Related Articles

Back to top button