देश दुनिया

मास्क नहीं पहना तो लगेगा २००० रुपये का जुर्माना

दिल्ली की केजरीवाल सरकार का फैसला

नई दिल्ली/दि.१९ – दिल्ली में कोरोना के आंकड़े बेतहाशा बढऩे पर नई सख्ती की तैयारी है. शादी में मिली छूट को वापस लेने के बाद अब मास्क ना पहने वालों को अब २००० तक जुर्माना देना पड़ सकता है. मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस बारे में बात की है. पहले मास्क ने पहनने पर ५०० रुपये का जुर्माना था.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर २००० रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक ५०० रुपये का जुर्माना होता था. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने विपक्ष से कोरोना के वक्त राजनीति न करने और दिल्लीवासियों से घर पर ही छठ पर्व मनाने की अपील की है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति करने का नहीं है. यह समय सेवा करने का है, जितनी हम सेवा करेंगे लोगों की, उतने लोग हमें याद रखेंगे. भविष्य में लोग याद करेंगे कि कैसे दिल्ली ने कोरोना की लड़ाई लड़ी थी. सभी दलों ने सहमति जताई कि हम सब मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे.
सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा के आयोजन पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं, भाई-बहन छठ पूजा बहुत धूमधाम से मनाएं, लेकिन ख्याल रखें. एक संक्रमित से सभी लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. अगर कोई छठ घाट पर जाता है और वह कोरोना संक्रमित रहता है तो पानी के जरिए सभी लोग संक्रमित हो सकते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ मनाएं, लेकिन सार्वजनिक जगहों पर छठ न मनाएं. कई राज्य सरकारों ने इस पर प्रतिबंध लगाया है. हम भी चाहते हैं कि कोरोना मत फैले, इसलिए आप लोगों से निवेदन है कि छठ को घर पर ही मनाएं.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी प्राइवेट अस्पतालों के ८० फीसदी बेड कोरोना के लिए आरक्षित किए जा रहे हैं. सभी नॉन-क्रिटिकल प्लान्ड सर्जरी को टालने के लिए कहा गया है. दिल्ली सरकार ६६३ आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है, केंद्र सरकार ७५० आईसीयू बेड की व्यवस्था कर रही है. कुल मिलाकर १४०० से अधिक आईसीयू बेड हो जाएंगे.

Related Articles

Back to top button