पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर शेयर करना पड़ा महंगा
-
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज
-
विवाद बढऩे पर तस्वीर को किया डिलीट
इंदौर/दि.९. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी द्वारा 15 दिनों के भीतर दो बार पीएम मोदी की फर्जी तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. जिससे एक नया बखेड़ा शुरू हो गया है. हाल ही में उन्होंने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पीएम मोदी की एक फर्जी तस्वीर शेयर की थी. उसे लेकर खूब विवाद हुआ, विवाद बढऩे के बाद जीतू पटवारी ने उस तस्वीर को डिलीट कर दिया है।
इसे लेकर बीजेपी नेताओं ने इंदौर में केस दर्ज करवाया है. जीतू पटवारी के ऊपर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है. जीतू के खिलाफ छत्रीपुरा पुलिस ने धारा 188 और 464 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. छत्रीपुरा पुलिस ने बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने पीएम की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. दरअसल, बेरोजगारी के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने पीएम मोदी के हाथ में एक कटोरा थमाते हुए तस्वीर शेयर की थी. उस पर उन्होंने कुछ टिप्पणी की थी. जीतू ने इस तस्वीर को राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान का बताया था. लेकिन पीएम के हाथ में भूमि पूजन के दौरान कहीं भी कटोरा नहीं था.