बुलाती है मगर जाने का नहीं फेम मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे
-
अस्पताल में दिल का दौरा पड़ा
-
कोरोना वायरस से भी थे संक्रमित
नयी दिल्ली/दि.११-मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पडऩे से मंगलवार को निधन हो गया. वे ७० वर्ष के थे. कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे. उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था. राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था.
राहत इंदौरी ने खुद भी ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा था कि कोविड के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर सोमवार को मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजि़टिव आई है. ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं. एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी. लेकिन खेद की बात है कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे. डॉक्टर्स ने कहा कि उनका 70 प्रतिशत लंग खराब , हाईपर टेशंन और डायबिटिक की दिक्कत भी थी. गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर थे, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते थे.
शिवराज सिंह चौहान ने भी जताया दुख
राहत इंदौरी के निधन से पूरे एमपी में शोक की लहर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें।
कमलनाथ ने जताया शोक
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दु:खद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूं। आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूं अचानक , असमय छोड़ जाएंगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।