किसानो की कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे जाम करने की तैयारी कल
पुलिस ने लगाया तगड़ा बंदोबस्त
नई दिल्ली/दि. ९ – हरियाणा पुलिस ने केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के 24 घंटे के लिए यातायात बाधित करने के आह्वान के मद्देनजर यातायात परामर्श जारी कर लोगों को शनिवार को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे से बचने को कहा. किसानों ने सुबह आठ बजे से लेकर दस अप्रैल तक 24 घंटे के लिए एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित करने की चेतावनी दी है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस माह की शुरुआत में यातायात बाधित करने का आह्वान करते हुए कहा था कि किसान मई में संसद तक मार्च करेंगे. यातायात परामर्श में कहा गया है कि लोगों को इस अवधि में केएमपी एक्सप्रेस वे से बचना चाहिए. हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने शुक्रवार को कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने, किसी प्रकार की हिंसा को रोकने के लिए सभी तरह से तैयारियां कर ली गईं हैं. यात्रियों को बताई गई योजना
इस दौरान किसानों के बड़ी संख्या में जमा होने की संभावना है, इसे देखते हुए सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, जिनमें अतिरिक्त महानिदेशक, महानिरीक्षक, आयुक्त और पुलिस अधीक्षक शामिल हैं, को जनता को कम से कम असुविधा के साथ कानून और व्यवस्था को बनाए रखना सुनिश्चित करने को कहा गया है. विर्क ने बताया कि सोनीपत, झज्जर, पानीपत, रोहतक, पलवल, फरीदाबाद,गुरुग्राम और नूह जिलों में यातायात मार्ग को परिवर्तित करने की योजना पहले ही तैयार कर ली गई है.
यात्रियों को इन योजनाओं के बारे में पहले से बताया जा रहा है ताकि किसी तरह की असुविधा से बचने के लिए वे पहले से ही योजना बना ले या पूर्व में बनाई गयी योजना को परिवर्तित कर लें. विर्क ने कहा कि अंबाला/चंडीगढ़ की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग-44 आने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, नोएडा होते हुए ,करनाल होते हुए शामली तथा पानीपत से सनौली जाना होगा.
इसी प्रकार से गुरुग्राम और जयपुर जाने वाले वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए से जा सकते हैं. विर्क ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है और किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी, कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयान करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.