देश दुनिया

डीसीपी बनी बेटी को पिता ने मारा सैल्यूट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

नई दिल्ली/दि.४ – हर पिता का सपना होता है कि वह अपने जीते जी अपने बच्चों को कामयाब इंसान बनाए. बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए मां-बाप हर मुश्किल से गुजरने को तैयार रहते हैं. जब बच्चे लायक बन जाते हैं तो मां-बाप के सारे दुख-दर्द मिट जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बाप-बेटी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. यह तस्वीर है आंध्र प्रदेश की है. आंध्र प्रदेश के एक सर्किल इंस्पेक्टर ने अपनी बेटी का डीएसपी बनने का सपना साकार किया.
सर्किल इंस्पेक्टर वाई श्याम सुंदर ने अपनी बेटी येंदलुरू जेसी प्रशांति को डीएसपी बनाने में पूरा सहयोग दिया. हाल ही में जब उनकी बेटी उनके सामने पुलिस यूनिफॉर्म में आई तो उन्होंने बेटी को सेल्यूट किया. बाप-बेटी की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग लगातार इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट ‘इग्नाइट’ में भाग लेने के लिए दोनों तिरुपति में हैं, ये कार्यक्रम 4 से 7 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान ही पहली बार जेसी अपने पिता के सामने ड्यूटी के दौरान आई. ऑन ड्यूटी पहली बार अपने पिता के सामने आने के बाद उनके पिता ने गर्व के साथ बेटी को सैल्यूट किया. डीएसपी बेटी ने अपने पिता को लेकर कहा कि मेरे पिता मेरी प्रेरणा रहे हैं.

Back to top button