छत्तीसगढ में मुठभेड में 45 लाख रुपए की इनामी महिला नक्सली ढेर

दंतेवाडा/दि.1– छत्तीसगढ के दंतेवाडा जिले में सुरक्षा बलों ने 45 लाख रुपए की इनामी एक महिला नक्सली को मुठभेड में मार गिराया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, दंतेवाडा और बिजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई मुठभेड में सुरक्षा बलों ने दंडकाराण्य स्पेशल जोनल कमिटी की सदस्य गुम्माडिवेली रेणुका उर्फ भानु उर्फ चैते उर्फ सिरस्वती उर्फ दमयन्ती को मार गिराया है. रेणुका के सिर पर कुल 45 लाख रुपए का इनाम था. नक्सली के सिर पर छत्तीसगढ शासन ने 25 लाख रुपए तथा तेलंगना शासन ने 20 लाख रुपए का इनाम रखा था.
दंतेवाडा जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि, दंतेवाडा, बीजापुर के सीमावर्ती क्षेत्र के अंतर्गत गीदम थाना (दंतेवाडा) के नेलगोडा, इकेली और बेलनार गांव के मध्य स्थित जंगल में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर रविवार को दंतेवाडा जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और बस्तर फाईटर्स के जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था. नेलगोडा, इकेली और बेलनार के मध्य स्थित जंगल में मुठभेड शुरु हुई.