नई दिल्ली/दि.१२ – अमरावती में भारतीय खाद्य महामंडल का विभागीय कार्यालय जल्द ही तैयार होागा. यह कार्यालय क्रियान्वित होने पर अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, यवतमाल जिले के लोगों को लाभ होगा. सांसद नवनीत राणा के लगातार प्रयासों से ही भारतीय खाद्य निगम का विभागीय कार्यालय अमरावती में क्रियान्वित होगा. इसके लिए सांसद नवनीत राणा ने केंद्र स्तर पर प्रयास किए.
यहां बता दें कि अमरावती यह पांच जिलों का मुख्यालय है यहां पर सभी महत्वपूर्ण कार्यालय होना जरुरी है. जिसके मद्देनजर अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद नवनीत राणा ने लगातार केंद्र स्तर पर प्रयास किए. 10 मई को दिल्ली में हुई महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री रावसाहब दानवे, पीयूष गोयल के मार्गदर्शन में अमरावती में भारतीय खाद्य निगम का मुख्य विभागीय कार्यालय बनाने की मांग सांसद नवनीत राणा ने उठायी थी. आखिरकार सांसद राणा के प्रयासो को सफलता मिली है. सांसद नवनीत राणा ने कहा कि अमरावती जिले का विकास करना ही एकमात्र उद्देश्य है. जिला व विदर्भ के विकास के लिए वे कटिबद्ध है.