देश दुनिया

केंद्रीय मंत्री गडकरी को पहला कार्यक्षम सांसद पुरस्कार

नई दिल्ली/दि.11 – सार्वजनिक वाचनालय (नाशिक) द्वारा गत रोज राजधानी नई दिल्ली में केंद्रीय भूतल व परिवहन मंत्री नितीन गडकरी को कार्यक्षम सांसद पुरस्कार प्रदान किया गया. इस पुरस्कार के तहत शॉल, स्मृतिचिन्ह, पुणेरी पगडी व 50 हजार रूपये का धनादेश प्रदान किये जाने की परंपरा शुरू की गई और प्रथम पुरस्कार केंद्रीय मंत्री गडकरी को दिया गया. इस समय सांसद सुभाष भामरे ने गडकरी को पुणेरी पगडी पहनाई, वही सांसद विनय सहस्त्रबुध्दे ने उन्हेें येवले की शॉल भेेंट की. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती पवार ने पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिन्ह भेंट किये.
इस समय पुरस्कार की राशि 50 हजार रूपये में अपनी ओर से 4.5 लाख रूपये का योगदान देते हुए केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने पांच लाख रूपये का धनादेश सार्वजनिक वाचनालय नासिक को देने हेतु घोषणा की. साथ ही कहा कि, महाराष्ट्र के आयटीआय व इंजीनिअरींग के विद्यार्थियों की स्पर्धा परीक्षा लेकर उन्हें पांच लाख रूपयों का पुरस्कार प्रदान किया जाये.

Back to top button