देश दुनिया

लॉकडाउन काल में एफएमसीजी कंपनियों का लेखाजोखा

ब्रेड, चीज, कॉफी जमकर बिकी

हिं.स./ दि.२५ नई दिल्ली – अप्रैल और मई यह दो महीने में पूरे देश लॉकडाउन की वजह से बंद था. इस दौरान कौनसी वस्तू भारतीय बाजार में बेची गई, इसकी जानकारी अब सामने आयी है. इसके अनुसार लॉकडाउन में ब्रेड, चीज, कॉफी और जैम की जोरदार बिक्री हुई है. इसके विपरित फू्रटी, केक और आईस्क्रीम का बाजार ठंडा रहा. लोगों ने हैंड सैनेटायजर की जमकर खरीदी की फिर भी अपेक्षा से कम थी, इसके साथ ही लोगों ने घरेलु कीटनाशक की जमकर खरीदी की, ऐसा उजागर हुआ है.                                                       कोरोना महामारी की वजह से लागू किये गए दो माह के लॉकडाउन काल में लोगों का खर्च अपेक्षा से कम हुआ. फास्ट मुविंग कंज्युमर गुट्स (एफएमसीजी) उत्पादक कंपनियों को अपनी बिक्री चित्र विचित्र देखने को मिली. निर्धारित श्रेणी की वस्तुओं की बिक्री अचानक बढ गई. बंगलोर स्थित ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की ब्रेड, चीज की बिक्री आश्चर्यजनक ढंग से बढ गई थी. रोजाना जमकर लेन-देन दर्शाने वाले फ्रुटी, केक की बिक्री घट गई. केक सामान्य तौर पर बच्चों के टीफिन में दिये जाते है. मगर स्कूल बंद होने के कारण उसकी बिक्री घट गई. भारत की सबसे बडी एफएमसीजी कंपनी रहने वाले हिंदुस्तान युनिलिवर का (एचयूएल) किसाना जेैम और सांस की बिक्री अप्रैल-जून इन तीन माह में काफी बढ गई. कंपनी का लाईफ बॉय सैनेटायजर और हैंडवॉश भी अच्छा बेचा गया. मुंबई स्थित गोदरेज कंज्युमर प्रोडक्ट इस कंपनी का घरेलु कीटनाशक काफी अधिक पैमाने पर बिका है. कोरोना वायरस के डर से लोगों ने यह कीटनाशक भारी मात्रा में खरीदा. इसी वक्त में उत्तर भारत में मच्छरों की संख्या काफी बढ गई थी, डेंग्यू, मलेरिया बीमारी दूर रहे, इसके लिए लोगों ने घरेलु कीटनाशक पर जोर दिया. कोलकात्ता स्थित आईटीसी लिमिटेड कंपनी की खाद्य वस्तु और व्यक्तिगत स्वच्छता उत्पादन अप्रैल के मध्य से बडे पैमाने में बेचे गए. लोगों की दृष्टि से बेवजह खर्च की श्रेणी में जाने वाले उत्पादन बहुत कम बिके. गुडगांव स्थित नेस्टले कंपनी के इंस्टंट नूडल्स और कॉफी को लॉकडाउन के इन तीन माह में काफी मांग बढ गई थी. ब्रिटानिया के व्यवस्थापकीय संचालक वरुण बेरी ने बताया कि हमारी ब्रेड और रस्क की बिक्री की वृध्दि बहुत अधिक रही. उन्होंने बिस्किट को भी पीछे छोड दिया. हमारे कुल वृध्दि में वह सबसे अधिक थी. डेअरी में चीज की वृध्दि काफी रही. जो लोग घर में थे, उन्होंने भोजन की बजाय ब्रेड को ज्यादा महत्व दिया, ऐसा भी उन्होंने बताया.

लोगों को अस्पताल नहीं जाना उन्होंने उत्पादन पसंद किये                                                                                                 गुड नाईट ब्रांड के बैनरतले घरेलु कीटनाशक बनाने वाले गोदरेज कंज्युमर्स प्रोडक्ट की कार्यकारी चेअरमैन निसाबा गोदरेज ने बताया कि हमारे घरेलु कीटनाशक की बिक्री में ३० प्रतिशत बिक्री हुई है. लोगों को मलेरिया या डेंगू की बीमारी के चपेट में आकर अस्पताल नहीं जाना था, इसी वजह से उन्होंने हमारे उत्पादन को बडे पैमाने पर खरीदा. बॉ्नस * डुबा व्यवसाय उभर के आया एचयूएल के मुख्य वित्त अधिकारी श्रीनिवास फाटक ने बताया कि डूबा हुआ व्यवसाय अब उभरकर नहीं आयेगा, ऐसा न माने.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button