विदेश मंत्री ने जर्मनी के हेइको मास के साथ की चर्चा
कोविड-१९ की स्थिति और टीके को लेकर हुई बातचीत
नई दिल्ली/दि.१३– भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज जर्मनी के अपने समकक्ष हेइको मास के साथ कोविड-19 की स्थिति और इसके टीके को लेकर सहयोग पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने यूरोप और एशिया ) में जारी गतिविधियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा, यूरोप और एशिया में गतिविधियों की समीक्षा की. संयुक्त राष्ट्र सहित हमारे बहुस्तरीय भागीदारी की पुन: पुष्टि की.
बता दें कि वैश्विक महामारी का प्रकोप अभी जारी है और भारत में इसके संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. महामारी से सर्वाधिक मौतों के मामले में भारत अब दुनिया का चौथा देश बन चुका है. दुनिया में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक 2 करोड़ 8 लाख 27 हजार 637 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 करोड़ 37 लाख 23 हजार 478 मरीज ठीक हो चुके हैं. 7 लाख 47 हजार 584 की मौत हो चुकी है.
दो दिन पहले ही जर्मनी के विदेश मंत्री हेइको मास ने कहा था कि यह महत्वपूर्ण है कि कोरोना के लिए टीका तैयार होने पर यह दुनिया में हर किसी के लिए उपलब्ध होना चाहिए. दुनिया को और साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. इसके साथ ही मास ने कहा था जरूरत है कि कोरोना वैक्सीन जल्द उपलब्ध हो और सभी लोगों तक इसे पहुंचाना होगा, ना कि केवल उन लोगों को जो इसका खर्च उठा सकते हैं.