देश दुनिया

पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की बिगड़ी तबीयत

मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है रखा

नई दिल्ली/दि.१५– भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे,  इस पूर्व क्रिकेटर को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बाद में उन्हें मेदांता शिफ्ट किया गया.
कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान चेतन चौहान को किडनी और ब्लड प्रेशर की दिक्कतें आने लगीं, जिसके बाद उन्हें 14 अगस्त की रात वेंटिलेटर के पर शिफ्ट कर दिया गया. उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं. चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्र्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए.

Related Articles

Back to top button