पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार होंगे चुनाव आयुक्त
1984 बैच के झारखंड कैडर के है आइएएस अधिकारी
नई दिल्ली/दि.२२– पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार (Finance Secretary Rajeev Kumar) को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह अशोक लवासा (Ashok lavasa) की जगह लेंगे. अशोक लवासा ने 18 अगस्त को चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया था. राजीव कुमार की नियुक्ति के संबंध में कानून एवं न्याय मंत्रालय (Ministry of Justice) के विधायी विभाग ने शुक्रवार को नोटिफिकेशन जारी किया.
यहां बता दें कि राजीव कुमार 1984 बैच के झारखंड कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने पिछले साल जुलाई महीने में वित्त सचिव का कार्यभार संभाला था और इस साल मार्च तक इस पद पर थे.
इससे पहले चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. अशोक लवासा अब एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष पद संभालेंगे. वह एडीबी में दिवाकर गुप्ता का स्थान लेंगे. दिवाकर का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.
अशोक लवासा को जनवरी 2018 में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. निर्वाचन आयोग के इतिहास में लवासा दूसरे ऐसे आयुक्त होंगे जिन्हें कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा देकर जाना पड़ रहा है.
लवासा से पहले 1973 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त नागेन्द्र सिंह (Nagendra Singh) ने तब इस्तीफा दिया था जब उनको अंतरराष्ट्रीय न्यायिक अदालत में जज बनाया गया था. अगर सब कुछ सही रहता तो लवासा अगले साल अप्रैल 2021 में मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनते और 2022 अक्टूबर तक यूपी, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव कराते. पूर्व चुनाव आयुक्त लवासा इससे पहले भारत के केंद्रीय वित्त सचिव, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय में सचिव और नागर विमानन मंत्रालय के सचिव सहित कई वरिष्ठ पदों पर कार्य कर चुके हैं.