देश दुनिया

महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी जयस्वाल होंगे सीबीआई के नये डाईरेक्टर!

सीजेआय रमन्ना की भूमिका से दो दावेदार हुए रेस से बाहर

नई दिल्ली/हिंस दि.25 – महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस महासंचालक सुबोधकुमार जयस्वाल को सीबीआई का डाईरेक्टर बनाये जाने की संभावना बढ गयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बैठक में देश के मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना ने सीबीआई संचालक पद की स्पर्धा में शामिल दो नामों को नियमों का हवाला देते हुए रेस से बाहर कर दिया है. गत रोज प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्य न्यायाधीश एन. वी. रमन्ना व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के साथ सीबीआई के नये संचालक का चयन करने के संदर्भ में विचार-विमर्श हेतु एक बैठक बुलायी थी, जो करीब 90 मिनट तक चली. इस बैठक में चीफ जस्टीस रमन्ना ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि, जिस अधिकारी की सेवानिवृत्ती में केवल छह माह का समय शेष है, केवल उन्हीं अधिकारियों का इस पद के लिए विचार किया जाये. ऐसे में 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होनेवाले बीएसएफ के प्रमुख राकेश अस्ताना तथा आगामी 31 मई को सेवानिवृत्त होनेवाले एमआईए के प्रमुख वाय. सी. मोदी के नाम सीबीआई संचालक पद की स्पर्धा से बाहर हो गये. वहीं अब इस पद की स्पर्धा में राज्य के पूर्व पुलिस महासंचालक सुबोधकुमार जयस्वाल, सशस्त्र सीमा सुरक्षा दल के संचालक के. आर. चंद्र तथा गृह मंत्रालय के विशेष सचिव वी.एस.के. कौमुदी इन तीन अधिकारियों के नाम चर्चा में है. जिसमें से अन्य दो अधिकारियों की अपेक्षा सुबोधकुमार जयस्वाल सिनियर है. ऐसे में सुबोधकुमार जयस्वाल का चयन होने की संभावना अधिक बतायी जा रही है.

Related Articles

Back to top button