देश दुनिया

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव

एम्स में हो रहा इलाज

  • ले चुके हैं वैक्सीन की दोनों खुराक

नई दिल्ली/दि.१९ – देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता डॉक्टर मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हालांकि पूर्व प्रधानमंत्री को पहले ही कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं.
सूत्रों के मुताबिक डॉक्टर मनमोहन सिंह सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और जिसके बाद आज उन्हें एम्स ले जाया गया. जांच के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. अभी तक उनकी हालत स्थिर है.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पिछले महीने 4 मार्च को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी. पूर्व प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर भी एम्स पहुंची थीं. गुरशरण कौर ने भी कोरोना की वैक्सीन की पहली डोज ली थी. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी को भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन कोवैक्सीन की डोज दी गई थी. वैक्सीन लगवाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी करीब आधे घंटे तक एम्स में ही मौजूद रहे और फिर घर लौट गए.

Related Articles

Back to top button