सुप्रीम कोर्ट के चार जज कोरोना पॉजिटिव
जस्टिस एनवी रमणा के शपथ ग्रहण से पहले करवाई गई थी जांच
नई दिल्ली/दि. 21 – कोरोना वायरस संक्रमण अब देश के सुप्रीम कोर्ट तक दस्तक दे चुका है. जानकारी मिली है कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कई जजों का पूरा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हुआ है. सुप्रीम कोर्ट के जो जज अब कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उसमें अशोक भूषण, विनीत सरन और संजीव खन्ना का नाम सामने आया है.
दअरसल जस्टिस एनवी रमणा बतौर CJI शनिवार यानी 24 अप्रैल को शपथ लेंगे. उससे पहले सभी सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके स्टॉफ की कोरोना की जांच हो रही है, जिसमें 4 जजों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है.
-
देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश होंगे एनवी रमणा
जस्टिस एनवी रमणा देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश होंगे. मौजूदा चीफ जस्टिस एस एस बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल को खत्म हो रहा है. रमणा को पहली बार वर्ष 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. हालांकि उनके कार्यकाल में दो साल से भी कम का वक्त बचा है. अभी कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का 50 प्रतिशत स्टाफ कोरोना पॉजिटिव हो गया है. यह हैरान करने वाला इसलिए था क्योंकि जज और उनका स्टाफ पूरी सावधानी बरत रहा था.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब तीन लाख नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,56,16,130 हो गी, जबकि 2,023 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,82,553 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस बारे में बताया.