देश दुनिया

कैदी के शरीर में पाए गए चार मोबाइल फोन!

एक्स-रे किए जाने पर हुआ मामला उजागर

  • जोधपुर मध्यवर्ती कारागृह की घटना

जोधपुर/दि.२१ – जोधपुर मध्यवर्ती कारागृह के एक कैदी के शरीर में चार मोबाइल फोन पाए जाने से खलबली मच गई और परिसर में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है. कैदी द्वारा पेट में दर्द होने की शिकायत पर जब उसका एक्स-रे किया गया तब यह मामला पूरी तरह से सामने आया. जोधपुर कारागृह अधीक्षक कैलाश द्विवेदी द्वारा इस मामले की जानकारी दी गई. जिसमें उन्होंने कहा कि बाडमेल के रहने वाले ३२ वर्षीय कैदी देवाराम लैंगिक शोषण के अपराध में जोधपुर मध्यवर्ती कारागृह में सजा काट रहे थे.
शुक्रवार को देवाराम ने पेट में दर्द होने की शिकायत की. जब उससे अधिकारियों द्वारा पेट दर्द का कारण पूछा गया. तब उसने अपनी गुदा में चार मोबाइल फोन छुपाकर रखने की बात कबूल की. कैदी देवाराम को तुरंत अस्पताल पहुंचा गया और उसका एक्स-रे किया गया. जिसमें चार मोबाइल दिखायी दिए. तुरंत उसका ऑपरेशन कर मोबाइल फोन बाहर निकाले गए. उक्त कैदी के पास चार मोबाइल फोन कहां से आए इसकी जांच शुरू कर दी गई है. ऐसी जानकारी कारगृह के अधीक्षक कैलाश द्विवेदी ने दी.

२०१८ में भी पाए गए थे १० मोबाइल

हाल ही में एक कैदी के पास से जोधपुर कारागृह में चार मोबाइल जब्त किए गए. इसके पहले भी इस प्रकार की घटना यहां पर घट चुकी है. २०१८ में भी कैदियों की जांच किए जाने पर १० मोबाइल फोन पाए गए थे. उसके पश्चात मोबाइल मिलने का प्रमाण कम हुआ था. किंतु अब वापस मामला प्रकाश मेंं आया है. जिसकी जांच शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button