देश दुनिया

कोरोना के इलाज के लिए आ गई एंटीबॉडी कॉकटेल

डोज से लेकर कीमत तक.. जानें इस दवा के बारे में सबकुछ

नई दिल्ली/दि. 24 – कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत में तीसरी लहर की भी संभावना जताई जा रही है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि फार्मा कंपनी स्विस कंपनी Roche और भारतीय कंपनी सिप्ला द्वारा तैयार की गई कोरोना की एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल की पहली खेप देश में आज से उपलब्ध हो रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दवा की दूसरी खेप भी 15 से 20 दिन के अंदर आ जाएगी. हाल ही में 6 मई को शीर्ष दवा नियामक सीडीएससीओ यानी केंद्रीय ड्रग स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (Central Drugs Standards Control Organisation) ने एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है. एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल में Casirivimab और Imdevimab शामिल हैं. यह दवा क्या है, कैसे काम करती है, किस तरह के कोरोना मरीजों के लिए कारगर है, इसकी डोज क्या होगी, भारत में इसकी कीमत क्या होगी, कहां और कैसे यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी… ऐसी तमाम जानकारियां हम यहां दे रहे हैं.

  • ये दवा है क्या और इसे किसने बनाया?

इस दवा को एक मिश्रण या यौगिक कहा जा सकता है. यह एक तरह से एंटीबॉडी कॉकटेल है. एंटीबॉडी कॉकटेल, यानी दो ऐसी एंटीबॉडी का मिश्रण, जो किसी वायरस पर एक जैसा असर करती हैं. इस कॉकटेल एंटीबॉडी दवा में कोरोना वायरस पर समान असर करने वाली एंटीबॉडीज का मिश्रण है. एंटीबॉडी-ड्रग कॉकटेल Casirivimab और Imdevimab को स्विस कंपनी Roche ने Regeneron के साथ मिलकर विकसित किया है और भारतीय कंपनी सिप्ला मार्केटिंग सहयोगी है.

Related Articles

Back to top button