नई दिल्ली/दि. २० – अगर आप भी फ्री-WiFi का यूज पोर्न साइट (Porn Sites) को एक्सिस करने के लिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने शनिवार को नई गाइडलाइन (New Guidelines) जारी कर दी है, जिसमें ऐसे लोगों को पकड़कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को रोकने की दिशा में रेलवे ने ये कदम उठाया है.
नए दिशा-निर्देशों के तहत रेलवे पुलिस फोर्स (RPF) अधिकारियों को पिछले 5 सालों में महिलाओं से अपराध की घटनाओं का विवरण प्राप्त करने के लिए कहा गया है. साथ ही स्टेशन परिसर पर एक्टिव अपराधियों का एक डाटाबेस बनाने के भी आदेश दिए गए हैं. साथ ही महिलाओं के डिब्बों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भी कहा गया है. इसके अलावा अधिकारी से सुनिश्चित करें कि स्टेशनों पर उपलब्ध फ्री वाईफाई से पोर्न साइट एक्सिस ना की जा सके.