नई दिल्ली/दि.19– अयोध्या में रामजन्मभूमिपर निर्माण किए जा रहे राममंदिर के लिए विदेश से अनुदान स्वीकारने श्री रामजन्मभूमि तीर्थस्थल इस ट्रस्ट को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूरी दी है, यह जानकारी इस ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी. उन्होंने बताया कि, श्री रामजन्मभूमि तीर्थस्थल ट्रस्ट का दिल्ली के एसबीआई के मुख्य शाखा में बैंक खाता है. इस खाते में निधि भेज सकते है. विदेशी निधि विनिमय कानून द्वारा विदेश से राम मंदिर के लिए निधि स्वीकारने के ट्रस्ट को गृह विभग ने मंजूरी दी है.
* 22 जनवरी को प्रतिष्ठापना समारोह?
राममंदिर तीन मंजिला है. प्रतिष्ठापना समारोह 22 जनवरी को होने तथा इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहने की संभावना है. राममंदिर के इमारत की उंचाई 161 फूट है. हर मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट होगी. मंदिर के निर्माणकार्य में 3500 कामगार जुटे है.