-
विवाद के बाद सफाई दी पहले सरकार के प्रयासों की जानकारी नहीं थी
नई दिल्ली/दि.२० – केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने वैक्सीन उत्पादन बढाने के लिए अन्य कंपनियों को लायसेंस देने का सरकार को सुझाव दिया है. इस पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सोशल मीडिया में लिखा, लेकिन क्या आपके (गडकरी)बॉस सुन रहे है. यह तो डॉ. मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को सुझाया था. सिंह ने पिछले महिने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी में ज्यादा से ज्यादा कंपनियों में वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए लायसेंस दिए जाने का सुझाव दिया था. जयराम रमेश के तंज के बाद गडकरी ने बुधवार को सफाई दी. गडकरी ने कहा स्वदेशी जागकरण मंच के एक कार्यक्रम में मैने कोविड वैक्सीन का प्रोडक्शन बढाने का सुझाव दिया था. तब तक मुझे सरकार के प्रयासों की जानकारी नहीं थी.
-
यह सुझाव दिया था
स्वदेशी जागरण मंच के ऑनलाईन कार्यक्रम में मंगलवार को गडकरी ने कहा था कि अगर एक कंपनी के बजाय 10 कंपनियों को वैक्सीन बनाने का लायसेंस दिया जाए तो सप्लाई की दिक्कत दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा था कि, वैक्सीन बनाने के लिए एक के बजाय 10 कंपनियों को लाइसेंस दे और रॉयल्टी भी ले. मेरी जानकारी में हर राज्य में 2-3 लैब्स है. उनकी क्षमता भी है. फॉर्मूला देकर इनसे वैक्सीन बनवाना चाहिए. अगर ये संख्या बढायेगे तो पहले उनसे कहिए कि देश में दीजिए. बाद में ज्यादा होगा तो एक्सपोर्ट भी करिए.