देश दुनिया

एकबार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर बने गौतम अडाणी

इस मामले में मुकेश अंबानी को भी पछाड़ा

नई दिल्ली/दि.2  – एकबार फिर गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए. पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं. ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 71.30 अरब डॉलर है. वे दुनिया में इस समय 14वें सबसे रईस हैं. मुकेश अंबानी 87.8 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 12वें सबसे अमीर शख्स हैं.
जून में यह खबर आई थी कि तीन विदेशी निवेशकों ने अडाणी ग्रुप में जो हजारों करोड़ का निवेश किया है उसे फ्रीज कर दिया गया है. इसके बाद इस ग्रुप के शेयर्स में भारी गिरावट दर्ज की गई. दो महीने बाद फिर से गौतम अडाणी का सितारा चमक रहा है. इस साल अब तक गौतम अडाणी की संपत्ति में 37.5 अरब डॉलर का उछाल आया है जबकि मुकेश अंबानी की संपत्ति में महज 11.10 अरब डॉलर का उछाल आया है.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, जेफ बेजोस 201 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के नंबर वन रईस हैं. टेस्ला के एलन मस्क 199 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि बर्नार्ड अर्नाल्ट 167 अरब डॉलर के साथ तीसरे नंबर पर हैं. इस साल संपत्ति में उछाल के मामले में गौतम अडाणी पांचवें नंबर पर हैं और उनकी संपत्ति में अब तक 37.5 अरब डॉलर का उछाल आया है. 52.30 अरब डॉलर के उछाल के साथ Bernard Arnault पहले पायदान पर हैं. Larry Page 46.70 अरब डॉलर के उछाल के साथ दूसरे पायदान पर हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बात करें तो आज इसका शेयर 1.20 फीसदी की तेजी के साथ 2295 रुपए के स्तर पर बंद हुआ और कारोबार के दौरान 2300 के स्तर को भी पार किया था. अक्टूबर 2020 के बाद पहली बार रिलायंस का शेयर 2300 के पार गया है. इसका ऑल टाइम हाई 2369 रुपए है.
अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं. पिछले कुछ समय से अडाणी पावर, अडाणी गैस और अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अडाणी पावर के शेयर में पिछले आठ कारोबारी सत्रों से अपर सर्किट लग रहा है. आज इसका शेयर 108 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 23 अगस्त को यह शेयर महज 73 रुपए का था.
उसी तरह अडाणी ट्रांसमिशन का शेयर भी लगातार दस कारोबारी सेशन में अपर सर्किट लगा. आज इसका शेयर 1672 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 11 अगस्त को इसके शेयर में आखिरी बार गिरावट दर्ज की गई थी और यह 946 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था.

Related Articles

Back to top button