देश दुनिया

एशिया के दूसरे सबसे अमीर बने गौतम अडानी

चीन के शानशान को पछाड़कर पाया यह मुकाम

नई दिल्ली/दि. 20 – ब्लूमबर्ग बिलिनियर्स इंडेक्स के मुताबिक गौतम अडानी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. संपत्ति के मामले में उन्होंने चीन को झोंग शानशान को पीछे छोड़ दिया है. अब एशिया के सबसे धनी मुकेश अंबानी हैं तो दूसरे नंबर पर गौतम अडानी आ गए हैं. अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों के दाम में बीते माहों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसी कारण गौतम अडानी की अमीरी बढ़ी है। वे ब्लूमबर्ग की इस सूची में 14 वें स्थान पहुंच गए हैं, जबकि मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर हैं. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक अडानी की कुल नेटवर्थ 66.5 अरब डॉलर हो गई है। इस वर्ष उनकी संपत्ति में 32.7 अरब डॉलर की वृद्धि हुई है. वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति 76.5 बिलियन डॉलर है. जबकि शानशान की नेटवर्थ 63.6 अरब डॉलर है। इससे पहले फरवरी में मुकेश अंबानी चीन के शानशान को पछाड़ते हुए फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे.

Back to top button