नई दिल्ली/दि.26 -अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी जल्द ही मुकेश अंबानी को पछाड़ एशिया के सबसे अमीर आदमी बन सकते हैं, अगर अडानी ग्रुप लिस्टेड फर्मों के शेयरों में उछाल जारी रहा. बुधवार तक 68.4 अरब डॉलर के साथ, गौतम अडानी ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक के अनुसार विश्व स्तर पर 15वें सबसे अमीर आदमी हैं. वहीं 75.8 अरब डॉलर की निजी संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
मई 2020 के बाद से अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 800%, अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 700%, अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर 1100% ऊपर हैं. वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के शेयर 400% ऊपर हैं जबकि अडानी पोर्ट्स एंड सेज (एपीएसईजेड) के शेयर में दोगुना और अडानी पावर के शेयरों में तीन गुना ग्रोथ देखी गई है.
गौतम अडानी ने 2021 की शुरुआत से ही अपनी संपत्ति लगभग दोगुनी कर के 68.4 अरब डॉलर कर दी है, जबकि अब एशिया के सबसे संपन्न रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को इस साल 945 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है.
वैश्विक अरबपतियों में अडानी ने दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी गुड्स मेकर एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई के चेयरमैन फ्रेंच टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट के बाद इस साल सबसे ज्यादा दौलत जोड़ी है.
एसबीआई रिसर्च के मुताबिक, अडानी का उदय तब हुआ है जब भारत COVID-19 संकट से संघर्ष कर रहा है, और वायरस भारतीय परिवारों को 66,000 करोड़ रुपये तक गरीब कर देगा क्योंकि बढ़ती मुद्रास्फीति ईंधन बिल और गिरती आय के बीच स्वास्थ्य देखभाल व्यय में 11% की वृद्धि होने की उम्मीद है.
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमिक डेटा के मुताबिक, अप्रैल में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर लगभग 8% हो गई, जिसमें सात लाख से अधिक नौकरी का नुकसान हुआ, जो पिछले चार महीनों में सबसे ज्यादा है, क्योंकि महामारी की दूसरी लहर देश को तबाह कर रही है.