देश दुनिया

रेबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद भी बालिका की मृत्यु

केरल के सरकारी अस्पताल की घटना

थिरूवनंपुरम / दि. 6– रेबीज प्रतिबंधक टीका लगाने के बाद भी 7 वर्षीय लडकी की रेबीज के कारण मृत्यु होने की घटना की जानकारी केरल में एक सरकारी अस्पताल में सोमवार को अस्पताल के सूत्रों ने दी. मृतक लडकी का नाम निया है. वह कोल्लम जिले के कुन्नीकोड की निवासी थी.
निया को रेबीज का संक्रमण होने का निदान होने के बाद विगत कुछ दिनों तक वह अविट्टम थिरूनल (एसएटी) अस्पताल में व्हेंटिलेट पर रखा था. रेबीज प्रतिबंधक टीका लगान के बाद भी उसे रेबीज का संक्रमण होने का परिवार के तथा अस्पताल के डॉक्टरों ने शुक्रवार को कहा था.
निया घर के पास खडी होने पर 8 अप्रैल को एक आवारा कुत्ते ने निया को काट खाया था. ऐसी जानकारी उसकी मां ने दी. उसके बाद परिवार के लोगों ने उसका जख्म अच्छी तरह से धो डाला था. उसके बाद उसे पास के ही अस्पताल में ले जाने के बाद उसे रेबीज प्रतिबंधक लस दी गई थी. उसके बाद उसे पुनालूर अस्पताल में ले जाकर अतिरिक्त औषधोपचार और लस की मात्रा दी गई थी. किंतु कुछ दिनों के बाद कुत्ते के काटने के स्थान पर उसे दर्द होने लगा और उसे बुखार आ गया. उसके बाद पालक उसे फिर से अस्पताल ले गये.
एसएटी अस्पताल के संबंधित अधिकारियों ने दी गई जानकारीनुसार कुत्ते ने उसके सिर पर काटा. जिससे विषाणू मेंदू तक पहुंच सकते है. , ऐसी स्थिति में टीकाकरण का कितना प्रभाव होगा. यह बताना असंभव है.

Back to top button