साइबर जालसाजी टालने हेतु ‘चक्षु’
अपराधों की शिकायत लेने व तत्काल निवारण के लिए केंद्र का नया पोर्टल
नई दिल्ली/दि.07 – यदि आप साइबर जालसाजी अथवा स्पैम कॉल या संदेशों की वजह से त्रस्त है, तो ऐसे मामलों की शिकायत दर्ज करने व शिकायतों का तत्काल निराकरण करने के लिए केंद्र सरकार ने मंगलवार से ‘चक्षु’ नामक नया पोर्टल शुरु किया है. इस पोर्टल पर वॉटसएप व मोबाइल मैसज तथा कॉल के जरिए साइबर अपराधों की शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी.
सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक मई 2023 में इस पोर्टल का उद्घाटन किया गया था. जिसे मंगलवार से कार्यरत किया गया है. केंद्र सरकार का यह पोर्टल दूरसंचार विभाग की ‘संचार साथी’ नामक बेवसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इस बारे में केंद्रीय सूचना तकनीक मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि, वोट्सएप व मैसेज के जरिए भेजे जाने वाले फर्जी संदेशों तथा स्पैम कॉल के मार्फत होने वाली साइबर जालसाजी को ध्यान में रखते हुए यह पोर्टल तैयार किया गया है. कई बार लोगबाग विभिन्न तरह के विज्ञापन, नौकरी संबंधित प्रलोभन, कर्ज संबंधित प्रस्ताव व शेअर बाजार में निवेश को लेकर मिलने वाले मैसेजों से परेशान रहते है. साथ ही ऐसे मैसेज भेजकर या कॉल करते हुए साइबर अपराधियों द्वारा लोगों के साथ जालसाजी भी की जाती है. ऐसे संदेहास्पद कॉल व संदेश की शिकायत ‘चक्षु’ पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती है.
इस हेतु शिकायतकर्ता को ‘संचार साथी’ वेबसाइट पर इनबिल्ट रहने वाले ‘चक्षु’ पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. जहां पर उन्हें एसएमएस, कॉल व वॉटसएप के जरिए संबंधित ब्यौरे के साथ एक आवेदन भरना पडेगा. जिसके बाद सेक्सटॉर्शन, फर्जी ग्राहक हेल्पलाइन व फर्जी केवायसी में से किस श्रेणी के तहत शिकायत दर्ज करानी है. यह भी सूचित करना होगा. जिसके बाद वे अपनी शिकायत से संबंधित स्क्रीन शॉट व अन्य जानकारी को अपलोड कर सकेंगे.
* ऐसे करें प्रयोग
– ‘चक्षु’ पोर्टल दूरसंचार विभाग की ‘संचार साथी’ वेबसाइट पर उपलब्ध है.
– शिकायतकर्ता द्वारा ‘संचार साथी’ पर इनबिल्ट रहने वाले ‘चक्षु’ पोर्टल में लॉग इन किया जा सकता है.
– एसएमएस, कॉल व वॉटसएप के जरिए संबंधित ब्यौरे के साथ एक आवेदन भरना पडता है.
– इसके बाद सेक्सटॉर्शन, फर्जी ग्राहक हेल्पलाइन व फर्जी केवायसी में से किस श्रेणी के तहत शिकायत दर्ज करानी है. यह भी सूचित करना होता है.
– इसके बाद अपनी शिकायत से संबंधित स्क्रीन शॉट व अन्य जानकारी को अपलोड किया जा सकता है.