देश दुनिया

ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा गोवा

पिछले चार दिनों में गई 75 मरीजों की जान

पणजी/दि. 14 –  पूरा देश इस समय कोरोना महामारी की दूसरी लहर के साथ ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी से रोज कई मरीजों की जान जा रही है. गोवा में भी रोजाना कोरोना के मामले आ रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी के चलते कई मरीजों की मौत भी हो रही है. गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले चार दिनों में 75 मरीजों की मौत हुई हैं और ये सभी मौतें ऑक्सीजन की कमी से ही हुई हैं. गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विजय सरदेसाई बताया कि लगातार 4 रातों में कुल 75 लोगों की मौत हुई है. सुबह 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच 10 मई को 26, 11 मई को 21, 12 मई को 15 और बीती रात ऑक्सीजन की कमी से 13 मरीजों की मौत हो गई. ऑक्सीजन संकट को लेकर गुरुवार को ही हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को चेताया था. हाई कोर्ट ने गोवा सरकार को ये चेतावनी भी दी थी कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से और किसी मरीज की मौत नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ. उधर गोवा सरकार ने इस घटना की जांच के लिए 3 सदस्यों की एक समिति बनाई है. इस समिति को गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ऑक्सीजन की व्यवस्था की प्रक्रिया की जांच करने और इसके सुधार के लिए सिफारिश करने का काम सौंपा गया है. हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन की आपूर्ति में कोई कमी नहीं है. मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता और गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोविड-19 वार्डों को इसकी आपूर्ति के कारण मरीजों के लिए कुछ समस्याएं हो सकती हैं.

Related Articles

Back to top button