देश दुनिया

समाजवादी पार्टी से संबंधित अबू आजमी को गोवा NCB ने भेजा समन

ड्रग्स मामले में होगी पूछताछ

नई दिल्ली/दि. 10 – समाजवादी पार्टी से संबंधित अबू असलम आजमी को गोवा एनसीबी (NCB) ने समन भेजा है. आजमी से ड्रग्स तस्करी मामले में कनेक्शन को लेकर फूछताछ की जाएगी. उनसे यह पूछा जाएगा कि 8 जुलाई को गिरफ्तार हुए ड्रग्स तस्करी से जुड़े सुफरान लकड़ावाला से उनका क्या संबंध है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Case) केस से जुड़े ड्रग्स प्रकरण में मई में 35 वीं गिरफ्तारियां हुई थीं. इस संबंध में 8 जुलाई को गोवा एनसीबी ने सफरान लकड़ावाला को गिरफ्तार किया था.
इस दरम्यान गोवा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अब शनिवार को अबू असलम आजमी को ड्रग पेडलर सुफरान लकड़ावाला से कनेक्शन के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है. लकड़ावाला को गोवा एनसीबी ने 8 जुलाई को अरेस्ट किया था. एनसीबी ने इस संबंध में जानकारी दी है.

  • सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में मई में हुई थी 35 वीं गिरफ्तारी

अबू असलम आजमी समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता का खास है. अबू आजमी को 2018 में दिल्ली के स्पेशल सेल ने ड्रग्स प्रकरण में गिरफ्तार किया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले से जुड़े ड्रग्स प्रकरण में मई महीने में 35 वीं गिरफ्तारी की गई थी. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुशांत के रूम मेट और केस में अहम आरोपी सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत केस में सिद्धार्थ पिठानी एक बेहद अहम कड़ी है. सिद्धार्थ पिछले कई महीनों से फरार था. उसे एनसीबी अधिकारियों ने तीन बार समन भेजकर पुूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. लेकिन वो एक बार भी हाजिर नहीं हुआ था. इसलिए एनसीबी अधिकारी उसके पीछे लगे थे. एनसीबी की एंटी ड्रग्स स्क्वॉड ने गोवा से ड्र्ग्स पेडलर हेमल शाह को भी सुशांत प्रकरण में गिरफ्तार किया था.
अबू असलम आजमी समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता का खास है. अबू आजमी को 2018 में दिल्ली के स्पेशल सेल ने ड्रग्स प्रकरण में गिरफ्तार किया था. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले से जुड़े ड्रग्स प्रकरण में मई महीने में 35 वीं गिरफ्तारी की गई थी. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुशांत के रूम मेट और केस में अहम आरोपी सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. सुशांत सिंह राजपूत केस में सिद्धार्थ पिठानी एक बेहद अहम कड़ी है. सिद्धार्थ पिछले कई महीनों से फरार था. उसे एनसीबी अधिकारियों ने तीन बार समन भेजकर पुूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था. लेकिन वो एक बार भी हाजिर नहीं हुआ था. इसलिए एनसीबी अधिकारी उसके पीछे लगे थे. एनसीबी की एंटी ड्रग्स स्क्वॉड ने गोवा से ड्र्ग्स पेडलर हेमल शाह को भी सुशांत प्रकरण में गिरफ्तार किया था.

Related Articles

Back to top button