देश दुनिया

चालू आर्थिक वर्ष में सोने-चांदी का आयात घटा

व्यापारी नुकसान भी 40 प्रतिशत ने कम

नई दिल्ली/दि.22 – आर्थिक वर्ष के अंत में सोने का आयात 3.3 प्रतिशत घटा है. वहीं 26.11 अब्ज डॉलर्स के करीब आयात होने की जानकारी वाणिज्य मंत्रालय व्दारा दी गई है. गत आर्थिक वर्ष में 27 अब्ज डॉलर्स मूल्य का आयात हुआ था. इसके साथ ही चांदी का आयात 70 प्रतिशत ने कम हुआ है. आयात कम होने के कारण देश का व्यापारी नुकसान कम होने में मदद मिली है. चालू आर्थिक वर्ष के पहले 11 महीनों में व्यापारी नुकसान करीबन 40 प्रतिशत घटा है.
भारत विश्व का सर्वाधिक सोना आयात करने वाला देश है. आभूषणों की बड़े पैमाने पर भारत में मांग होने के साथ ही प्रति वर्ष करीबन 800 से 900 टन सोना आयात होता है. फरवरी में सिर्फ आयात 5.3 अब्ज डॉलर्स ने बढ़ा है. सरकार ने आभूषणों के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिये आयात शुल्क कम कर 7.5 प्रतिशत पर लाया है.
चालू आर्थिक वर्ष में रत्न व आभूषणों का निर्यात भी 33.86 प्रतिशत से कम होकर 22.40 अब्ज डॉलर्स तक घटा है. इससे पूर्व के आर्थिक वर्ष में व्यापारी तोटा 151.37 अब्ज डॉलर्स था. अप्रैल और फरवरी दरमियान चांदी का आयात भी 70 प्रतिशत से घटकर 78 अब्ज डॉलर्स पर आया है.

Related Articles

Back to top button