भोपाल प्रतिनिधि/ ३ – शादियों का सीजन शुरु होते ही लोगों को बड़ी सौगात मिली है. सोना लगातार सस्ता हो रहा है. पिछले 7 महीने में सोने की कीमत 10,887 रुपए घटी है. इस वर्ष एक जनवरी से अब तक सराफा बाजार में सोना (24 कैरेट) 4,963 रुपए (9,89 प्रतिशत) सस्ता हुआ है. मंगलवार को कीमत 45,239 रुपए प्रति 10 ग्राम रही जो 31 दिसंबर 2020 को 50,202 रुपए थी. इस साल अब तक जेवराती सोना भी 45,913 रुपए से 4,474 रुपए सस्ता होकर 41,439 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया.
सोने की कीमत में गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिका में बॉन्ड यील्ड बढ़ना है, जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अगस्त से अब तक करीब 17 प्रतिशत घटी है. करीब सात महीने पहले 7 अगस्त को सोने की कीमत 56,126 रुपए प्रति ग्राम के रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर थी, उस समय से अब तक सोना 10, 887 रुपए सस्ता हुआ है यानि इस मामले में 19.40 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आयी है. इसका मतलब है कि जिन लोगों ने सोने की खरीद अब तक टाल रखी है, उन के लिये खरीदारी का यह अच्छा मौका है.
-
खरीदारी का सुनहरा अवसर
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स असोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल प्रेसिडेंट पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि घरेलू बाजार में सोने की जोरदार मांग बनी हुई है. शादियों का सीजन चल रहा है और कीमतें काफी नीचे आ गई है. ऐसे में मांग का दबाव और बढ़ेगा. इस लिहाज से कीमतों में गिरावट शॉर्ट टर्म की बात है. सोना जल्द बाउंस बैंक करेगा इसलिए यह सोने की ज्वेलरी खरीदने का सबसे सुनहरा अवसर है.