नई दिल्ली/दि.२५– स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 557 रुपये की गिरावट के साथ 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी. यहां बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं चांदी भी 1,606 रुपये की गिरावट के साथ 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 68,342 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोना हाजिर में गिरावट जारी रही व रुपये के मजबूत होने के बीच इसमें 557 रुपये की गिरावट आई. कमजोर शेयर बाजार के बीच मंगलवार को यह डॉलर के मुकाबले 74.33 रुपये पर लगभग अपरिवर्तित रहा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली तेजी के साथ 1,930 डॉलर प्रति औंस बोला जा रहा था जबकि चांदी का भाव 26.45 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित था.
शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबार सत्र में तेजी बनी रही और बीएसई सेंसेक्स 44.80 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से यह तेजी आयी. कारोबारियों के अनुसार किसी ठोस संकेत के अभाव और बाजार में बड़ी हिस्सेदारी वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में मुनाफावसूली से तेजी पर अंकुश लगा. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 44.80 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,843.88 अंक पर बंद हुआ. इस बीच, वैश्विक तेल बाजार का मानक ब्रेंट क्रूड 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 45.82 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. विदेशी विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 74.33 पर स्थिर बंद हुआ.