देश दुनियामनोरंजन

‘वैलेंटाइन डे’ पर गूगल ढूंढेगा आपके लिए साथी

* खेलें यह एक गेम

पुणे/दि.14- हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. प्यार का यह दिन हर इंसान के लिए खास होता है. क्योंकि- इस खास दिन के मौके पर आपको अपने प्रियजन से अपने प्यार का इजहार करने का मौका मिलता है. तो प्यार के इस दिन को और भी खास बनाने के लिए गूगल ने भी अपना अनोखा डूडल पेश किया है. गूगल आपको डेटिंग ऐप की तरह अपना साथीदार ढूंढने का मौका देगा.

जैसे ही आप Google ऐप खोलेंगे, आपको एक रंगीन गूगल डूडल(Google Doodle) दिखाई देगा. दो नीली गुड़िया एक जोड़े की तरह एक दूसरे से जुड़ती हैं. साथ ही इन गुड़ियों के ऊपर एक प्ले बटन भी है। जैसे ही आप वहां क्लिक करेंगे, आपको ‘केमिस्ट्री गेम’ दिखाई देगा. गूगल डूडल गेम के जरिए आपको आज के दिन का महत्व बताएगा और उपयोगकर्ता का मनोरंजन भी करेगा. दिलचस्प बात यह है कि इस गेम के जरिए आप अपना साथी भी ढूंढ सकते हैं. आख़िर कैसे? तो इसके लिए आपको एलिमेंट गेम खेलना होगा. उसमें आप एक तत्व बनने जा रहे हैं और आप दूसरे तत्व के साथ अपना बंधन बनाना चाहते हैं.

इसके लिए सबसे पहले गूगल ऐप खोलें. वहां आपको गूगल डूडल दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद गेम खेलने के लिए प्ले बटन पर क्लिक करें. वहां आपको क्विज गेम का विकल्प दिखेगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपसे कुछ निजी सवाल पूछे जाएंगे. इन सवालों में आप कैसा घर खरीदना चाहेंगे? क्या आप कभी व्यायाम करते हैं? इसमें अन्य प्रश्न भी शामिल होंगे. आपके उत्तरों के आधार पर, Google आपके लिए सही साथी ढूंढने में आपकी सहायता करेगा. उसके बाद आपको नीचे स्टार्ट बॉन्डिंग का विकल्प दिखाई देगा. ऐसे में गूगल ने वैलेंटाइन डे के मौके पर खास डूडल पेश किया है

Related Articles

Back to top button