‘ओमीक्रॉन’ वैरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में सरकार
PM मोदी के बाद केंद्रीय गृह सचिव ने की आपात बैठक
नई दिल्ली /दि.२८-कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ (Omicron) वैरिएंट के सामने आने के बाद केंद्र की मोदी सरकार लगातार अलर्ट है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शनिवार को ‘ओमीक्रॉन’ वैरिएंट को लेकर बैठक की थी. पीएम की उच्चस्तरीय बैठक के बाद आज रविवार को गृह सचिव की अध्यक्षता में अर्जेंट बैठक हुई. बैठक में तय किया गया देश में महामारी की उभरती स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
दिल्ली में गृह सचिव की अगुवाई में आज सुबह 11.30 बजे अहम बैठक हुई. यह बैठक कई क्षेत्रों के विशेषज्ञों, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉक्टर वीके पॉल, प्रधानमंत्री के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉक्टर विजय राघवन और स्वास्थ्य, नागरिक उड्डयन तथा अन्य मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित की गई थी.
उपायों को और मजबूत बनाने को लेकर हुई चर्चा
बैठक में ‘ओमीक्रॉन’ वैरिएंट के मद्देनजर समग्र वैश्विक स्थिति की व्यापक समीक्षा की गई. साथ ही वैरिएंट के खतरे को देखते हुए विभिन्न निवारक उपायों को और मजबूत करने को लेकर चर्चा की गई. साथ ही सरकार आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की टेस्टिंग और निगरानी पर मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा करेगी, विशेष रूप से उन देशों के लिए जिनकी ‘रिस्क’ कैटेगरी की पहचान की गई है. वैरिएंट के लिए जीनोमिक निगरानी को और मजबूत और तेज किया जाना है.
यही नहीं हवाईअड्डा स्वास्थ्य अधिकारियों (एपीएचओ) और बंदरगाह स्वास्थ्य अधिकारियों (पीएचओ) को हवाईअड्डों/बंदरगाहों पर परीक्षण प्रोटोकॉल के सख्त पर्यवेक्षण के लिए संवेदनशील बनाया जाएगा.
अभी तक के वैश्विक स्तर पर बने हालात के अनुसार, अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवा को फिर से शुरू करने की प्रभावी तिथि पर निर्णय की समीक्षा की जाएगी. साथ ही देश के भीतर उभरती महामारी की स्थिति पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
कल पीएम मोदी ने की थी 2 घंटे की बैठक
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल को कोविड-19 की स्थिति, खासकर नए वैरिएंट ‘ओमीक्रॉन’ और टीकाकरण अभियान पर चर्चा करने के लिए करीब दो घंटे की बैठक की. पीएमओ (PMO) की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और टीकाकरण से संबंधित स्थिति की समीक्षा की. बैठक के दौरान अधिकारियों ने ‘वैरिएंट ऑफ कंसर्न’ ओमीक्रॉन’ के बारे में भी प्रधानमंत्री को जानकारी दी.
पीएम मोदी ने नए वैरिएंट को ध्यान में रखते हुए एक्टिव रहने की जरूरत पर जोर दिया. पीएमओ की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा, ‘नए खतरे को देखते हुए लोगों को और अधिक सतर्क रहने और मास्किंग तथा सामाजिक दूरी जैसी उचित सावधानी बरतने की आवश्यकता है. पीएम ने सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन की निगरानी की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला. प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा से सभी लौटने वालों की निगरानी करने की जरुरत पर प्रकाश डाला. उन्होंने दिशा-निर्देशों के मुताबिक सभी की टेस्टिंग, ‘जोखिम में’ पहचाने गए देशों पर विशेष ध्यान देने की बात कही.