होशियारपुर/दि. 3 – एक तरफ सरकार तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रभाव को कम करने के लिए मिनी लॉकडाउन लगाया है. इस कारण अस्पताल, दवा, फल और सब्जियों की दुकानों को छोड़कर सभी गैर जरूरी दुकानों व शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी किया है लेकिन सरकारी स्कूल के अध्यापक ही इन दिशा-निर्देश की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही एक मामला पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में सामने आया है. यहां हाई स्मार्ट स्कूल सिंबली में टीचर बिना मास्क पहने तीसरी कक्षा के बच्चों को बेखौफ पढ़ा रहीं थीं. इस बात की सूचना मिलते ही पत्रकारों ने उनसे बात की तो उन्होंने अपना नाम प्रतिभा और रणजीत कौर बताया. उन्होंने माना कि सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का उल्लंघन कर स्कूल खोलना गलत है. अन्य कक्षाओं में भी बिना मास्क बच्चे पढ़ते दिखे. इस संबंध में स्कूल की मुख्य अध्यापिका मीनाक्षी भल्ला से बात की गई तो उन्होंने मामला सुनते ही फोन काट दिया. पत्रकारों की ओर से इस संबंध में एलिमेंट्री शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार सभी स्कूल बंद हैं और अगर ऐसा हुआ है तो जिम्मेदार व्यक्ति पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.