नई दिल्ली/दि.१३– भारत सरकार अगले साल से ई-पासपोर्ट जारी करनेवाली है. जिसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर लगा रहेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने इसका ट्रायल भी पूरा कर लिया है.
सरकार ने एक घंटे के भीतर 20,000 ई-पासपोर्ट जारी करने का ट्रायल पूरा कर लिया है. ई-पासपोर्ट जारी करने के लिए सरकार एजेंसी की मदद लेगी, जो इसके लिए आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करेगी. ई-पासपोर्ट के लिए दिल्ली और चेन्नई में डेडिकेटेट यूनिट लगाई जाएंगी, जहां से हर घंटे 10,000 से 20,000 ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे.
इस प्रोजेक्ट के लिए नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर ने विदेश मामलों के मंत्रालय को प्रपोजल रिक्वेस्ट भेजा है, जिसमें आईटी इंफ्रस्ट्रक्चर बनाने के लिए एक एजेंसी को चुनने के लिए कहा गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक ई-पासपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए बिल्कुल अलग तरह के सेटअप की जरूरत होगी. चूंकि ई-पासपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सिक्योरिटी से लैस होगा, जिसे जरूरत पडऩे पर कभी भी ट्रैक किया जा सके. इसकी सुरक्षा व्यवस्था बेहद उच्चस्तरीय होगी.
मौजूदा समय में भारत सरकार बुकलेट की शक्ल में पासपोर्ट जारी करती है, जिसमें यात्रा विवरण की जानकारी होती है. इन पासपोर्ट में भी सुरक्षा के तमाम इंतजाम होते है, बावजूद इसके फेक पासपोर्ट की खबरें सामने आती रहती हैं.