नई दिल्ली/दि.20 – दाल व चावल की कीमत को कम करने हेतु केंद्र सरकार ने सस्ती दरों पर दाल व चावल बेचने की योजना बनाई है. जिसके अनुसार 60 रुपए किलो की दर पर ‘भारत दाल’ उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही 31 रुपए किलो की दर पर चावल बेचने की योजना बनाई गई है.
दाल व चावल की दरों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने ओपन मार्केट सेल स्किम यानि ओएमएसएस नामक योजना पहले ही शुरु की गई है. जिसके अंतर्गत सरकार द्बारा दाल व चावल को ई-निलामी के जरिए बेचने का प्रयास किया गया है. ई-निलामी में चावल की कीमत 31 रुपए रखी गई है. परंतु बाजार में उपलब्ध समान जाति के चावल की कीमत की तुलना में यह कीमत अधिक है. ऐसे में इसकी खरीदी के लिए कोई भी आगे आने हेतु तैयार नहीं है.
* वैश्विक बाजार में 10 फीसद महंगा हुआ चावल
देश मूल्य वृद्धि प्रतिशत
भारत 40,775 9.8
थायलैंड 43.820 5.0
पाकिस्तान 42.830 7.5
वियतनाम 42.420 5.6
(एक माह में बढे चावल के दाम, 5 फीसद टूकडा चावल के प्रतिटन रुपए दाम)
* चना दाल मिलेगी सस्ती
अन्न मंत्रालय ने भारत दाल नाम से 60 रुपए किलो की दर पर चना दाल बेचने का निर्णय लिया है. नाफेड के 703 स्टोअर में यह दाल उपलब्ध रहेगी.
* लेटर ऑफ के्रडिट चावल के निर्यात पर अंकुश लगाए जाने की संभावना बढ जाने के चलते लेटर ऑफ क्रेडिट की मांग भी बढ गई है. जिसके आधार पर बाद में चावल निर्यात किया जा सकता है.
* एक वर्ष के बाद (18 तारीख की दर, रुपए प्रतिकिलो)
महिना चावल तुअर दाल
जुलाई 2022 35.20 103
अक्तूबर 2022 36.50 110
दिसंबर 2022 37.60 108
मार्च 2023 38.80 114
मई 2023 39.20 118
जून 2023 39.90 130
जुलाई 2023 40.70 145